वो एक लम्हा...... जब तुम मुझे ....... "चलो चले जाना"...... कहते हो न ,... मुझे बेहद पसंद है.... सासें थम सी जाती है... दिल की धड़कनें.... तेज हो जाती है..... नजरें झुक सी जाती है.... घबरा सी जाती हूं..... कुछ सोचने लगती हूँ.... तुम्हारा चेहरा पढ़ती हूँ.... तुमसे आंखे चुराने को जी चाहता है...... मेरा मन बावरा हो जाता है.... लम्हे तो बहुत हैं.....पर, वो एक लम्हा......... मेरे दिल के बहुत करीब है..... जाना....❤😚 #bhawna #लम्हें#feelings#lifs#emotions#love#nojoto 🔥Abhi Guru💞