तेरे ख़्वाब और एहसास रहते हैं हर दम मेरे आसपास, बस तुझको ही नहीं है मेरी इस बात का कोई एहसास। मेरी हर दुआ हर मन्नत में शामिल है, तू मेरी जिंदगी है, बस तुझको ही मेरी चाहत का कोई भी एहसास नहीं है। चाहता है दिल मेरा तेरे पहलू में ही सारी जिंदगी बिताना, सब कुछ जानते हुए भी जाने क्यों बनाता है तू यूँ बहाना। वक्त है अभी तुम मान लो अपने और मेरे दिल की बातें, वरना बेचैन करता रहेगा तुमको यह गुजरा हुआ जमाना। ♥️ Challenge-581 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।