अगर हमारी योग्यता का हम अपने कार्यक्षेत्र में ही पूर्ण उपयोग नहीं करते तो निश्चित ही उसका उपयोग दूसरों के सहयोग के लिए भी नहीं होगा। वह योग्यता, योग्यता नहीं अभिशाप है जो हम में निरर्थक अहंकार पैदा कर हमारी उन्नति को अवरोधित कर, पतन की ओर ले जाती है!! ©अंजलि जैन #योग्यता का उपयोग#०३.११.२० #reading