Nojoto: Largest Storytelling Platform

दो चीजों के साथ कभी भी cheating मत करना। एक ' शिक्

दो चीजों के साथ कभी भी cheating मत करना।
एक ' शिक्षा ' और दूसरी ' रिलेशनशिप ' 

शिक्षा में अगर cheating की तो सफलता की सीढ़ियों 
पर पहुंच कर भी लुढ़क कर नीचे आ जाओगे और 
उसका स्वाद कभी नहीं चख पाओगे। 

और रिलेशनशिप में cheating की तो एक दिन 
ऐसा आएगा कि तुम्हारे पास कोई नहीं बचेगा 
तुम्हें अपना कहने वाला..
और ना ही तुम्हारे गिरने पर तुम्हें 
सहानुभूति देने वाला कोई होगा।

©kalpana srivastava #चीटिंग 
#writing
दो चीजों के साथ कभी भी cheating मत करना।
एक ' शिक्षा ' और दूसरी ' रिलेशनशिप ' 

शिक्षा में अगर cheating की तो सफलता की सीढ़ियों 
पर पहुंच कर भी लुढ़क कर नीचे आ जाओगे और 
उसका स्वाद कभी नहीं चख पाओगे। 

और रिलेशनशिप में cheating की तो एक दिन 
ऐसा आएगा कि तुम्हारे पास कोई नहीं बचेगा 
तुम्हें अपना कहने वाला..
और ना ही तुम्हारे गिरने पर तुम्हें 
सहानुभूति देने वाला कोई होगा।

©kalpana srivastava #चीटिंग 
#writing