"तन्हा तुम भी हो तन्हा हम भी है जो मेरे साथ चल सको तो चलो। टूटा तू भी है टूटा मै भी हूं वो टूटने के जज़्बात समझ सको तो चलो। किसी को खो देने के बाद क्या होते है हालात ये अहेसास समझ सको तो चलो । यूं तो टूटे है भरोसे हम दोनों के एक और विश्वास कर सको तो चलो । एक नई सुरूआत कर सको तो चल ©Milan Sinha #PoetInYou #newbeginning #lovequotes #lifequotes #moveon #motivation #moveforward #Dobarapayar #Love