की मेरा पहला प्यार,मेरा सुकून हो तुम मेरा सबसे खूबसूरत ख्याल हो तुम सुबह की पहली किरन के साथ याद आ जाती हो तुम आंखे खुलती भी नही अच्छे से पर चाहिये होती हो तुम तुम्हारी अच्छाई तुम्हारे कड़क होने में है मेरा सुकून तुम्हारे इस साँवले रंग में है गर्म होते हुए भी तुम दिल को ठंडक दे जाती हो प्यारी चाय,तुम इतनी प्यारि क्यूँ हो? Yours and only yours diksha Sable #chai #Chai❤ #Nojoto Udit Dixit27