Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ कविताएँ बस पागलपन होती है जैसे किसी फटे कुर्

 कुछ कविताएँ बस पागलपन होती है 
जैसे किसी फटे कुर्ते का टूटा हुआ बटन 
जिसे काज़ ने कहीं का नहीं छोड़ा 

वो टूटा हुआ बटन जिसे अब भी गुमान है कि धागों से बंधा है 
और कभी ना कभी काज़ से सुलह हो ही जाएगी 

उसे कसने का दर्द नहीं है
ना कटने की कोई टीस है 
पागल ना जाने कौन सी अफ़ीम चाट कर आया है 

वो उँगलीयों पर दरकता है तो आँख भर आती है
ना जाने कौन से जज़बात हैं कि वो ज़िंदा है 

~ कुर्ते का बटन@अब ख़ामोशी को कहने दो

©Mo k sh K an
  #अब_ख़ामोशी_को_कहने_दो 
#Ab 
#mokshkan 
#mikyupikyu 
#Sa 
#shonameetha 
#Nojoto 
#poem
 कुछ कविताएँ बस पागलपन होती है 
जैसे किसी फटे कुर्ते का टूटा हुआ बटन 
जिसे काज़ ने कहीं का नहीं छोड़ा 

वो टूटा हुआ बटन जिसे अब भी गुमान है कि धागों से बंधा है 
और कभी ना कभी काज़ से सुलह हो ही जाएगी 

उसे कसने का दर्द नहीं है
ना कटने की कोई टीस है 
पागल ना जाने कौन सी अफ़ीम चाट कर आया है 

वो उँगलीयों पर दरकता है तो आँख भर आती है
ना जाने कौन से जज़बात हैं कि वो ज़िंदा है 

~ कुर्ते का बटन@अब ख़ामोशी को कहने दो

©Mo k sh K an
  #अब_ख़ामोशी_को_कहने_दो 
#Ab 
#mokshkan 
#mikyupikyu 
#Sa 
#shonameetha 
#Nojoto 
#poem
shonaspeaks4607

Mo k sh K an

New Creator