Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं तुम्हारा खालीपन चाहता हूँ वो खालीपन जिसमें तु

मैं तुम्हारा खालीपन चाहता हूँ
वो खालीपन जिसमें 
तुम होती एकदम अपनी सी
बिना किसी आवरण कोरे कागज सी
अपनी तन्हाइयों में टूटी बिखरी सी
मैं उस खालीपन में बैठ तेरे साथ
कोरे कागज पर अपने रंग बिखेरना चाहता हूँ
टूटी बिखरी तुमको 
टुकड़ा टुकड़ा समेटना चाहता हूँ
मैं भले तेरे भरे पूरे जीवन से रहूँ गायब
मगर मैं तुम्हारा खालीपन चाहता हूँ
मुझे तुम्हारे रंगों से ज्यादा
तुम्हारे कोरेपन की चाहत है।

#खालीपन #poem #hindi #loneliness #खालीपन #relationship
मैं तुम्हारा खालीपन चाहता हूँ
वो खालीपन जिसमें 
तुम होती एकदम अपनी सी
बिना किसी आवरण कोरे कागज सी
अपनी तन्हाइयों में टूटी बिखरी सी
मैं उस खालीपन में बैठ तेरे साथ
कोरे कागज पर अपने रंग बिखेरना चाहता हूँ
टूटी बिखरी तुमको 
टुकड़ा टुकड़ा समेटना चाहता हूँ
मैं भले तेरे भरे पूरे जीवन से रहूँ गायब
मगर मैं तुम्हारा खालीपन चाहता हूँ
मुझे तुम्हारे रंगों से ज्यादा
तुम्हारे कोरेपन की चाहत है।

#खालीपन #poem #hindi #loneliness #खालीपन #relationship
alok5120012491706

alok

New Creator