Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry समक्ष आपके आज उपस्थित यह जो मेरी काया

#OpenPoetry  समक्ष आपके आज उपस्थित यह जो मेरी काया है 
कुछ नहीं इसमें मेरा मेरी मां  ने मुझे बनाया है

जीवन देकर दुनिया दिखायी 
पहली घूंट से तृप्त कराया है

तोतले शब्द मुझको बुलाये 
नन्हे  पेरों से चलना सिखाया है

सुंदर लगे उसका अज्जु इसलिए 
दिन में तीन तीन बार सजाया है

बड़ा हुआ जब उसका लाल 
स्कूल उसे पहुंचाया है

A से apple ज्ञ से ज्ञानी 
पहला अक्षर उसी ने लिखाया  है

छोटी मोटी गलतियों पर पर्दा डाल कर 
पापा की डांट से बचाया है

पीछे पीछे दौड़कर मेरे 
भूख को मेरी मिटाया है 

छोटी छोटी उपलब्धियों पर मेरी 
सबसे पहले चेहरा उसका मुस्कराया है 

ठोकर खाकर जब भी गिरा 
पापा का हाथ आगे आया है 

गिर कर उठना उठकर चलना 
पापा ने हर बार बताया है 

रुपये का ना मोल बताकर 
व्यवहार को अनमोल बताया है 

बूँद बूँद से घड़ा भरकर 
उसने मुझे दिखाया है 

दुख की धूप ना आने दी कभी 
बनाए रखा हर पल अपना साया है 

मैंने अपनी हर ज़िद को 
उसके हाथों तोहफे रूप में पाया है 

हर सपने को मेरे 
सच करके उसने दिखाया है 

खुशी से मन भरपूर है हरपल
ऐसा मनोहर प्रेम मेने पाया है

बस इतना सा ही कहना है आज
मेरी मां ने मुझे बनाया है
मेरी मां ने मुझे बनाया है #OpenPoetry #nojoto #maa #love #son #feel #feelin #poetry #kavita
#OpenPoetry  समक्ष आपके आज उपस्थित यह जो मेरी काया है 
कुछ नहीं इसमें मेरा मेरी मां  ने मुझे बनाया है

जीवन देकर दुनिया दिखायी 
पहली घूंट से तृप्त कराया है

तोतले शब्द मुझको बुलाये 
नन्हे  पेरों से चलना सिखाया है

सुंदर लगे उसका अज्जु इसलिए 
दिन में तीन तीन बार सजाया है

बड़ा हुआ जब उसका लाल 
स्कूल उसे पहुंचाया है

A से apple ज्ञ से ज्ञानी 
पहला अक्षर उसी ने लिखाया  है

छोटी मोटी गलतियों पर पर्दा डाल कर 
पापा की डांट से बचाया है

पीछे पीछे दौड़कर मेरे 
भूख को मेरी मिटाया है 

छोटी छोटी उपलब्धियों पर मेरी 
सबसे पहले चेहरा उसका मुस्कराया है 

ठोकर खाकर जब भी गिरा 
पापा का हाथ आगे आया है 

गिर कर उठना उठकर चलना 
पापा ने हर बार बताया है 

रुपये का ना मोल बताकर 
व्यवहार को अनमोल बताया है 

बूँद बूँद से घड़ा भरकर 
उसने मुझे दिखाया है 

दुख की धूप ना आने दी कभी 
बनाए रखा हर पल अपना साया है 

मैंने अपनी हर ज़िद को 
उसके हाथों तोहफे रूप में पाया है 

हर सपने को मेरे 
सच करके उसने दिखाया है 

खुशी से मन भरपूर है हरपल
ऐसा मनोहर प्रेम मेने पाया है

बस इतना सा ही कहना है आज
मेरी मां ने मुझे बनाया है
मेरी मां ने मुझे बनाया है #OpenPoetry #nojoto #maa #love #son #feel #feelin #poetry #kavita
ajaytanan3479

AJAY TANAN

New Creator