Nojoto: Largest Storytelling Platform

मृत्यु आत्मा का शरीर से अलगाव नहीं, खुद से खुद का

मृत्यु

आत्मा का शरीर से अलगाव नहीं,
खुद से खुद का अलगाव है मृत्यु,

जमाने से पनपी रिश्तों की दूरियां नहीं,
अपनों से दिलों की दूरियां है मृत्यु,

गहरी नींद में हमेशा के लिए चैन से सोना नहीं,
जागने के बाद भी सच को देख न पाना है मृत्यु,

अन्धविश्वास या किसी से धोखा खाना नहीं,
अपने ऊपर से ही भरोसा उठ जाना है मृत्यु,

प्यार मोहब्बत में दुनिया दारी भूल जाना नहीं,
बल्कि इश्क़ को जिस्मानी मोहब्बत का नाम देना है मृत्यु,

खुद के स्वार्थ खातिर दूसरो का फायदा उठाना नहीं,
अपने अहम खातिर औरत की अस्मिता को तार तार करना है मृत्यु,

सूरज की रोशनी छोड़ अंधेरे में दब कर रहना नहीं,
उजाले में भी लोगों की जिन्दगी में अंधेरा लाना है मृत्यु,

समाज की सोच संग खुद को बदलना नहीं,
उसी सोच को नारी के लिए महफूज़ न बनाना है मृत्यु,

किसने कहा बहुत आसान है मर जाना,
बिन गलती के डर कर जीना और ख्वाइश का मरना है मृत्यु

sunshine #मृत्यू 
#Reality 
#Society 
#Social 
#nojotosociety 
#Nojoto 
#Baat 
#Truth
मृत्यु

आत्मा का शरीर से अलगाव नहीं,
खुद से खुद का अलगाव है मृत्यु,

जमाने से पनपी रिश्तों की दूरियां नहीं,
अपनों से दिलों की दूरियां है मृत्यु,

गहरी नींद में हमेशा के लिए चैन से सोना नहीं,
जागने के बाद भी सच को देख न पाना है मृत्यु,

अन्धविश्वास या किसी से धोखा खाना नहीं,
अपने ऊपर से ही भरोसा उठ जाना है मृत्यु,

प्यार मोहब्बत में दुनिया दारी भूल जाना नहीं,
बल्कि इश्क़ को जिस्मानी मोहब्बत का नाम देना है मृत्यु,

खुद के स्वार्थ खातिर दूसरो का फायदा उठाना नहीं,
अपने अहम खातिर औरत की अस्मिता को तार तार करना है मृत्यु,

सूरज की रोशनी छोड़ अंधेरे में दब कर रहना नहीं,
उजाले में भी लोगों की जिन्दगी में अंधेरा लाना है मृत्यु,

समाज की सोच संग खुद को बदलना नहीं,
उसी सोच को नारी के लिए महफूज़ न बनाना है मृत्यु,

किसने कहा बहुत आसान है मर जाना,
बिन गलती के डर कर जीना और ख्वाइश का मरना है मृत्यु

sunshine #मृत्यू 
#Reality 
#Society 
#Social 
#nojotosociety 
#Nojoto 
#Baat 
#Truth