Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलों करते हैं बातें ढेरों ग़ौरतलब बातों की बिना बा

चलों करते हैं बातें ढेरों ग़ौरतलब बातों की
बिना बात को बढ़ाये बात सिर्फ़ मतलब की

तेरी बात, मेरी बात, इसकी बात, उसकी बात, मन की बात, तन की बात, धन की बात, हम सब की बात, एक दिन की बात, बात एक रात की, आज की बात, कल की बात, बीती बात, भूतकाल की बात, भविष्य की बात, वर्तमान की बात, झूठी बात, सच्ची बात, गलत बात, सही बात, अच्छी बात, बुरी बात, उल्टी बात, सीधी बात, टेढ़ी बात, मीठी बात, कड़वी बात, तीखी बात, फक्र की बात, फिक्र की बात, शर्म की बात, कर्म की बात, सोचने वाली बात, करने वाली बात, छोड़ने की बात, पकड़ने की बात, जीने की बात, मरने की बात, डरने की बात, बात बात में, बात पर बात, राज़ की बात, भगवान की बात, बड़ों की बात, छोटो की बात, बुजुर्गों की बात, पागलों की बात, कमाल की बात, मतलब की बात, बेमतलब की बात, अफ़सोस की बात, इधर की बात, उधर की बात, इधर उधर की बात, जात की बात, प्रांत की बात, देश की बात, विदेश की बात, एक बात, दो बात, चालू बात, बंद बात

इन सारी किस्म किस्म की बातों के बवंडर में
हम सारे किस्म किस्म के मस्त कलंदर रहते है

©अदनासा-
  #हिंदी #बात #WritersSpecial #Instagram #Facebook #Pinterest #शब्द #कविता #नया #अदनासा