Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे प्यारे भगवान जी आपने मेरी ज़िन्दगी के हर मोड़ प

मेरे प्यारे भगवान जी आपने मेरी ज़िन्दगी के हर मोड़ पर मेरा साथ दिया
चाहे हो पतझड़ की बहार जैसा दुखो का आलम
 या हो नन्हे बच्चे की किलकारियों जैसे 
खुशियों की बहार
आपने हर बार अपना आशीर्वाद
 देकर मेरा हर वक़्त साथ निभाया
 होते हो कभी फरिश्ता बनकर
 तो कभी साया बनकर
किया है महसूस मैने अपने संग होने का
 आपने ही एहसास करवाया
मेरे अस्तित्व में होने का
आपने हर फैसले में मेरा साथ दिया
चाहे फैसला हो खुद के वजूद के लिये
या हो दुसरो के हक के लिये।
आपने ही मेरी मंज़िल से मुझे
मिलवाया। #भगवान #nojotohindi #nojotoquotes #nojotolines
#nojotopoem #पतझड़ #खुशिया
#बहार #sushmathakur
मेरे प्यारे भगवान जी आपने मेरी ज़िन्दगी के हर मोड़ पर मेरा साथ दिया
चाहे हो पतझड़ की बहार जैसा दुखो का आलम
 या हो नन्हे बच्चे की किलकारियों जैसे 
खुशियों की बहार
आपने हर बार अपना आशीर्वाद
 देकर मेरा हर वक़्त साथ निभाया
 होते हो कभी फरिश्ता बनकर
 तो कभी साया बनकर
किया है महसूस मैने अपने संग होने का
 आपने ही एहसास करवाया
मेरे अस्तित्व में होने का
आपने हर फैसले में मेरा साथ दिया
चाहे फैसला हो खुद के वजूद के लिये
या हो दुसरो के हक के लिये।
आपने ही मेरी मंज़िल से मुझे
मिलवाया। #भगवान #nojotohindi #nojotoquotes #nojotolines
#nojotopoem #पतझड़ #खुशिया
#बहार #sushmathakur