क्या स्त्री होना अभिशाप है? क्या जन्म से लेकर व्रध्दावस्था तक स्त्री को केवल और केवल उसके स्त्री होने की सजा मिलती रहेगी? ना जाने कब से उनके शरीर से कपड़ो को नोचा जा रहा है, इस समाज में रह कर कहीं इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है तो कहीं बात को दबाया जा रहा है... जो इंसाफ की आज गुहार लगा रहे है वो भी इसी समाज का हिस्सा है और जो अपनी हैवानियत का शिकार एक मासूम बच्ची से लेकर एक बुजुर्ग तक को अपना शिकार बना रहे है वो भी इसी समाज का हिस्सा है.. अगर इस समाज में सब अच्छे होने का दावा कर रहे है तो कहाँ से शुरुवात हो रही है इस दरिंदगी की... बात कड़वी जरूर है पर सच भी है कि ये हमारे अपने ही है हमारे करीबी ही है पर जब तक समझ में आता है देर हो चुकी होती है और इंसाफ की गुहार लगाने के सिवा कोई और रास्ता नहीं दिखता.... क्या हम अब भी कुछ नहीं कर सकते....??? #justice #raiseyourvoice #shameonhumanity #thoughtoftheday #hurt