Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम हमेशा दूसरों को सलाह देते है, कि वो पुरानी घटना

हम हमेशा दूसरों को सलाह देते है,
कि वो पुरानी घटनाओं से बाहर आए,
और उन पुरानी घटनाओं से सबक लेकर,
एक नई जिंदगी की शुरुआत करे,
पर जब बात खुद की आती है तो,
हम ऐसा क्यों नहीं करते,
हम ऐ सब क्यों नहीं समझ पाते,
क्यों एक नई शुरुआत नहीं करते,
यदि हमने अपने किसी खास को खोया भी है तो,
हम जानते है हम उन्हें नहीं भूला सकते,
और हमे उन्हें भुलाने की जरूरत भी नहीं है,
हम उन्हें अपने दिल के एक कोने में रखकर,
अपने दिल में एक नई जगह तो बना सकते है,
ऐसा करके हम उन दोनों को सम्मान दें सकते हैं,
यदि उस इंसान के लिए भी आप खास रहे होंगे,
तो वो भी यही चाहेंगे कि आप एक नई शुरुआत करे,
और अपनी आगे वाली जिंदगी में खुश रहे,
कोई फर्क नहीं पड़ता लोग क्या कहते हैं,
जितने लोग उतनी तरह की बातें,
हम सबकी नजरों में कभी सही नहीं बन सकते,
इसलिए हमें सिर्फ अपने दिल में खुद के लिए सही होने की जरूरत है।

©Pragati Gupta #startofnewlife
हम हमेशा दूसरों को सलाह देते है,
कि वो पुरानी घटनाओं से बाहर आए,
और उन पुरानी घटनाओं से सबक लेकर,
एक नई जिंदगी की शुरुआत करे,
पर जब बात खुद की आती है तो,
हम ऐसा क्यों नहीं करते,
हम ऐ सब क्यों नहीं समझ पाते,
क्यों एक नई शुरुआत नहीं करते,
यदि हमने अपने किसी खास को खोया भी है तो,
हम जानते है हम उन्हें नहीं भूला सकते,
और हमे उन्हें भुलाने की जरूरत भी नहीं है,
हम उन्हें अपने दिल के एक कोने में रखकर,
अपने दिल में एक नई जगह तो बना सकते है,
ऐसा करके हम उन दोनों को सम्मान दें सकते हैं,
यदि उस इंसान के लिए भी आप खास रहे होंगे,
तो वो भी यही चाहेंगे कि आप एक नई शुरुआत करे,
और अपनी आगे वाली जिंदगी में खुश रहे,
कोई फर्क नहीं पड़ता लोग क्या कहते हैं,
जितने लोग उतनी तरह की बातें,
हम सबकी नजरों में कभी सही नहीं बन सकते,
इसलिए हमें सिर्फ अपने दिल में खुद के लिए सही होने की जरूरत है।

©Pragati Gupta #startofnewlife