Nojoto: Largest Storytelling Platform

# आज की बचत कल की सुरक्षा आज की बचत कल की सुरक्ष

# आज की बचत कल की सुरक्षा 

आज की बचत कल की सुरक्षा 
सत्य को बचा कर अपनी रक्षा 

दया ,धर्म को जीवन की गुल्लक डाल 
प्रेम ,सौहार्द एक सिक्का नित डाल 

दीनों की सेवा की चिल्लर उसमे खनखना 
करूना ,ईमानदारी के नोटों से उसको भरना 

गलती से भी हिंसा ,झूठ का पत्थर न लगने देना 
फूट जाएगी जीवन गुल्लक दया ,सत्य न बिखरने देना 

धन दौलत की बचत इह लोक मे ही काम आती 
सत्य ,धर्म,की दौलत जन्मों जन्मो साथ निभाती 
      (बोलती लेखनी)

©VAIBHAV MISHRA #आजकाविचार 
#rayofhope
# आज की बचत कल की सुरक्षा 

आज की बचत कल की सुरक्षा 
सत्य को बचा कर अपनी रक्षा 

दया ,धर्म को जीवन की गुल्लक डाल 
प्रेम ,सौहार्द एक सिक्का नित डाल 

दीनों की सेवा की चिल्लर उसमे खनखना 
करूना ,ईमानदारी के नोटों से उसको भरना 

गलती से भी हिंसा ,झूठ का पत्थर न लगने देना 
फूट जाएगी जीवन गुल्लक दया ,सत्य न बिखरने देना 

धन दौलत की बचत इह लोक मे ही काम आती 
सत्य ,धर्म,की दौलत जन्मों जन्मो साथ निभाती 
      (बोलती लेखनी)

©VAIBHAV MISHRA #आजकाविचार 
#rayofhope