कुछ दृद ओर चाहिऐ जनाब हमे यह थोड़ा कम लग रहे है! कुछ पल रूक कर दो कड़वी बाते तो सुनाकर जाईऐ पुरानी मिठास अब थोड़ा फिर लोट रही है, वैसे तो हर रोज आपके साथ हमारी तकरारे याद करते है मगर उनमे वो बात कहा रही है? शायद बास की बदबू सी आने लगी है। कुछ ताज़ा तरार तो बोल कर जाईऐ साहब! जिसकी चूबन सालों तक तो ना सही मगर महीनो तक तो कामाल दिखाऐ। अरे भई!अब तो आपके उन कड़वे बोलों की आदत हो गई है हां! मगर बोलों बाण कुछ इस कदर चलाईऐ गा कि फिर कभी ऐसी गुज़ारिश करने की हीमत ना कर पाऐ!! ©Pagal Shayar #ishq #ishq_adhura #mahhobat #Pain #painfulshayari #Confusion #pyaar #Ek Heartless Girl ❣❣ kittu ❤