Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुज़ारिश है तुझसे कभी मिल ना जाना कि तुझको खोने मे

गुज़ारिश है तुझसे कभी मिल ना जाना कि
तुझको खोने में बहुत वक्त लगाया है मैंने
ना करना तमन्ना कभी मुझे पाने की
कि तुझसे दूर जाने में बहुत वक्त लगाया है मैंने
तेरी मोहब्ब्त वफ़ा की अब चाहत नहीं
जिन्दगी की खुशरंग तकलीफों को गले लगाया है मैंने
साजन कुमार लौट आना नहीं
गुज़ारिश है तुझसे कभी मिल ना जाना कि
तुझको खोने में बहुत वक्त लगाया है मैंने
ना करना तमन्ना कभी मुझे पाने की
कि तुझसे दूर जाने में बहुत वक्त लगाया है मैंने
तेरी मोहब्ब्त वफ़ा की अब चाहत नहीं
जिन्दगी की खुशरंग तकलीफों को गले लगाया है मैंने
साजन कुमार लौट आना नहीं