Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे जीवन रूपी सीपी का अनमोल मोती है मां, दुःख के

मेरे जीवन रूपी सीपी का अनमोल मोती है मां, 
दुःख के घने अंधेरों में सुख की ज्योति है मां, 
मैं हूँ परछाई जिसकी वो सुनहरी काया है मां, 
खुशियों की सौगात लिए ममत्व छाया है मां, 
स्नेह की परिभाषा को एक लघु शब्द में बांधे
मेरे दिल से जुड़ी वो अदृश्य सशक्त डोर है मां, 
ईश्वर ने बनाया जिसे देकर अपना दिव्य स्वरुप
ममतामयी अलौकिक शक्ति से सराबोर है मां।

©Sonal Panwar
  #sugarcandy #maa #Mother #motherlove #maapoetry #Poetry #Shayari #Nojoto