Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वो जो है ख़्वाब सी है नींद खुलते ही चली जा

White 
वो जो है ख़्वाब सी है 
नींद खुलते ही चली जाती है 
जैसे कोई तितली 
हाथ लगाते ही उड़ जाती है

हसीन आंखें तो दुनिया में और भी हैं
पर उसकी आंखों में कुछ जादू है
पलके खोले तो दिन हो जाता है 
पलके मूंंदे तो रात हो जाती है 

यूं नजर अंदाज करके गुजर जाती है 
जैसे कोई हवा पल में गुजर जाती है
ठहरने को कहो तो यूं मुंह बना लेती है 
फिर जाने देता हूं मैं और वो चली जाती है 

Rahii

©राही #Sad_Status  love status #एक_चेहरे_के_पीछे #Reality #reel
White 
वो जो है ख़्वाब सी है 
नींद खुलते ही चली जाती है 
जैसे कोई तितली 
हाथ लगाते ही उड़ जाती है

हसीन आंखें तो दुनिया में और भी हैं
पर उसकी आंखों में कुछ जादू है
पलके खोले तो दिन हो जाता है 
पलके मूंंदे तो रात हो जाती है 

यूं नजर अंदाज करके गुजर जाती है 
जैसे कोई हवा पल में गुजर जाती है
ठहरने को कहो तो यूं मुंह बना लेती है 
फिर जाने देता हूं मैं और वो चली जाती है 

Rahii

©राही #Sad_Status  love status #एक_चेहरे_के_पीछे #Reality #reel
rahulsingh7331

राही

New Creator
streak icon1