White वो जो है ख़्वाब सी है नींद खुलते ही चली जाती है जैसे कोई तितली हाथ लगाते ही उड़ जाती है हसीन आंखें तो दुनिया में और भी हैं पर उसकी आंखों में कुछ जादू है पलके खोले तो दिन हो जाता है पलके मूंंदे तो रात हो जाती है यूं नजर अंदाज करके गुजर जाती है जैसे कोई हवा पल में गुजर जाती है ठहरने को कहो तो यूं मुंह बना लेती है फिर जाने देता हूं मैं और वो चली जाती है Rahii ©राही #Sad_Status love status #एक_चेहरे_के_पीछे #Reality #reel