Nojoto: Largest Storytelling Platform

#मुठभेड़ ------------ आदिवासी बच्चे खेल रहे भालू

#मुठभेड़
------------

आदिवासी बच्चे खेल रहे 
भालू संग बिहड जंगल में,

माँ महुआ बिन रही है
उसी जंगल में..

भोजन की तलाश
उन्हे ले आया जंगल में...!

तब इस जंगल में,
कॉर्पोरेट का दौर था
बगल में कैंप का ठौर था..।

बच्चो को खेलते देख 
जवानो ने गोलिया चलाई..!
माँ सुन आवाज जोर जोर से चिल्लाई।

पुलिस कुछ टुकडी गोलीया दागे,
गाव वालो के डर से कैम्प की ओर भागे.।

जवानो ने नक्सली मुठभेड़ बताया,
5 साल का बच्चा भी नक्सल कहलाया।।

©Tribal Akki kunjam
  #बस्तर 
#आदिवासी

#lovebond
#मुठभेड़
------------

आदिवासी बच्चे खेल रहे 
भालू संग बिहड जंगल में,

माँ महुआ बिन रही है
उसी जंगल में..

भोजन की तलाश
उन्हे ले आया जंगल में...!

तब इस जंगल में,
कॉर्पोरेट का दौर था
बगल में कैंप का ठौर था..।

बच्चो को खेलते देख 
जवानो ने गोलिया चलाई..!
माँ सुन आवाज जोर जोर से चिल्लाई।

पुलिस कुछ टुकडी गोलीया दागे,
गाव वालो के डर से कैम्प की ओर भागे.।

जवानो ने नक्सली मुठभेड़ बताया,
5 साल का बच्चा भी नक्सल कहलाया।।

©Tribal Akki kunjam
  #बस्तर 
#आदिवासी

#lovebond