यूँ ही यारों ने शौक में जला दी सिगरेट... तुम्हें देखा तो हाथ से हटा दी सिगरेट... हमें तो शौक था आवारगी में जीने का... रंगीन शाम में हर रोज़ जला दी सिगरेट... थे वसवसे, जेहन में सिर्फ तुझी को लेकर... सो हर रात सोचकर तुमको जला दी सिगरेट... लेकर वादा मोहब्बत में तुमने सनम... लबों से मेरे जलती हटा दी सिगरेट... के फिर उस मोड़ पर लाकर छोड़ दिया तुमने... किसी ने फिर लबों पे लाकर जला दी सिगरेट...! ©𝑨𝒚𝒖_𝒔𝒉 #DOn't quIT❤️ यूँ ही यारों ने शौक में जला दी सिगरेट... तुम्हें देखा तो हाथ से हटा दी सिगरेट... हमें तो शौक था आवारगी में जीने का... रंगीन शाम में हर रोज़ जला दी सिगरेट... थे वसवसे, जेहन में सिर्फ तुझी को लेकर... सो हर रात सोचकर तुमको जला दी सिगरेट... लेकर वादा मोहब्बत में तुमने सनम...