वो पुछते है, कौन हूँ मैं क्या रिश्ता है हमारा क्यूँ ख्याबों में आये ख़्याल तेरा क्यूँ चाँद में नजर आये सिर्फ चेहरा तेरा अक्सर वो पुछते है, क्या रिश्ता है हमारा ❤❤❤ क्या कहूँ मैं,जब सारे बातों का जबाव ये मोहब्बत है होना क्या कहूँ मैं जब सारे बातों का जबाव ही साथ होना है हमारा ❤❤ अक्सर! वो पुछते है, तुम बताओ कौन हूँ मैं तुम्हारा कह दूँ, साँसों के चलने का जरिया हो तुम हमारा जीने की वजह हो, अंधेरी रातों में चमकता सितारा हो काँटों भरी रास्तों में फुल हो तुम हमारा कह दूँ कि पुरी दुनिया हो तुम अब हमारा !! ...@नंdini ❤ #nojoto#nojotohindi#love#quotes#poetry#shayari