Nojoto: Largest Storytelling Platform

#ऐ जिंदगी एक मौका फिर एक बार दे दो ना.... ऐ जिंदग

#ऐ जिंदगी एक मौका फिर एक बार दे दो ना.... 
ऐ जिंदगी एक मौका फिर एक बार दे दो ना
वहीं मोहब्बत दे दो वही मेरा यार दे दो ना
अधूरी सी जिंदगी वहीं मुझे फिर से एक बार जीनी हैं
तमाम खुशियों के बदले मुझे मेरा प्यार दे दो ना 
ऐ जिंदगी एक मौका फिर एक बार दे दो ना.... 
इस बार में उसको जुदा मैं होने ना दुंगा
इस बार हमारे दरम्यान वक्त को खुदा होने ना दूंगा
रोने नही दूंगा इन आँखों को आंखों से वादा हैं
बस इक हौसला करके मुझे अपने अशहार दे दो ना
ऐ जिंदगी एक मौका फिर एक बार दे दो ना....
साथ रहा तेरा तो मैं उसकी हर कहानी को बदल दूंगा
आंखों में बहुत जलती हैं ना उन सारी निशानीयों को बदल दूंगा
हाँ..बदल दूंगा हर वो जरिया ज्यों हमे दूर करेगा
अपने होंठों से खुदा को तुम भी इकरार दे दो ना 
ऐ जिंदगी..
बस..एक मौका फिर एक बार दे दो ना..
@शब्दभेदी किशोर

©शब्दवेडा किशोर #ऐ_जिंदगी_एक_मौका_फिर_एक_बार_दे_दो_ना
#ऐ जिंदगी एक मौका फिर एक बार दे दो ना.... 
ऐ जिंदगी एक मौका फिर एक बार दे दो ना
वहीं मोहब्बत दे दो वही मेरा यार दे दो ना
अधूरी सी जिंदगी वहीं मुझे फिर से एक बार जीनी हैं
तमाम खुशियों के बदले मुझे मेरा प्यार दे दो ना 
ऐ जिंदगी एक मौका फिर एक बार दे दो ना.... 
इस बार में उसको जुदा मैं होने ना दुंगा
इस बार हमारे दरम्यान वक्त को खुदा होने ना दूंगा
रोने नही दूंगा इन आँखों को आंखों से वादा हैं
बस इक हौसला करके मुझे अपने अशहार दे दो ना
ऐ जिंदगी एक मौका फिर एक बार दे दो ना....
साथ रहा तेरा तो मैं उसकी हर कहानी को बदल दूंगा
आंखों में बहुत जलती हैं ना उन सारी निशानीयों को बदल दूंगा
हाँ..बदल दूंगा हर वो जरिया ज्यों हमे दूर करेगा
अपने होंठों से खुदा को तुम भी इकरार दे दो ना 
ऐ जिंदगी..
बस..एक मौका फिर एक बार दे दो ना..
@शब्दभेदी किशोर

©शब्दवेडा किशोर #ऐ_जिंदगी_एक_मौका_फिर_एक_बार_दे_दो_ना