Nojoto: Largest Storytelling Platform

सेवा में,

सेवा में,                                               
        श्रीमान कृषि आयोग भारत सरकार
विषय -मटर  से शिकायत
 महोदय,                                                     
                               निवेदन है कि जो हमारे देश में मटर की खेती की जाती है उसको पूरी तरह से प्रतिबंधित   करके उसकी जगह कोई दूसरी फसल उगाने के लिए किसानों को कहा जाएlक्योंकि हम बेचारे उपभोक्ता  लोग 1 किलो  मटर खरीदते हैं उसमें तो आधा छिलका ,छिलके तक तो ठीक था मगर यह  छीलते जो आधा मटर पेट में कच्चा चला जाता है  और हम खुद को रोक नहीं पाते जिसके कारण हमारी सब्जी अपने आप ही कम हो जाती है और हम को मजबूर है कम सब्जी खानी पड़ती हैll
 अतः श्रीमान जी से निवेदन है  की मटर की जगह कोई उसी के बराबर की सब्जी उगाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाए ताकि हम उपभोक्ता  थोड़ी सी राहत पा सकेंl 
                                     पीड़ित
                                       सभी मटर उपभोक्ता matar khane ki chahat
सेवा में,                                               
        श्रीमान कृषि आयोग भारत सरकार
विषय -मटर  से शिकायत
 महोदय,                                                     
                               निवेदन है कि जो हमारे देश में मटर की खेती की जाती है उसको पूरी तरह से प्रतिबंधित   करके उसकी जगह कोई दूसरी फसल उगाने के लिए किसानों को कहा जाएlक्योंकि हम बेचारे उपभोक्ता  लोग 1 किलो  मटर खरीदते हैं उसमें तो आधा छिलका ,छिलके तक तो ठीक था मगर यह  छीलते जो आधा मटर पेट में कच्चा चला जाता है  और हम खुद को रोक नहीं पाते जिसके कारण हमारी सब्जी अपने आप ही कम हो जाती है और हम को मजबूर है कम सब्जी खानी पड़ती हैll
 अतः श्रीमान जी से निवेदन है  की मटर की जगह कोई उसी के बराबर की सब्जी उगाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाए ताकि हम उपभोक्ता  थोड़ी सी राहत पा सकेंl 
                                     पीड़ित
                                       सभी मटर उपभोक्ता matar khane ki chahat