Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब मन हवा के रुख़ की तरह बदलता है तो भाव अलग अलग शा

जब मन हवा के रुख़ की तरह बदलता है
तो भाव अलग अलग शाखों से 
सूखे पत्तों की मानिंद उड़ चलते है
स्मृतियों का धरातल भर जाता है 
उनके कांपते स्पर्श से
भविष्य भूत वर्तमान
सब आवृत्त हो जाते हैं
सांय सांय सा करता मन
हवा के रुख़ की तरह ही
कब पकड़ में आता है !
 #YQbaba #YQdidi #aestheticthoughts #अंजलिउवाच #मन #सूखेपत्ते #हवा #ATमनकारुख
जब मन हवा के रुख़ की तरह बदलता है
तो भाव अलग अलग शाखों से 
सूखे पत्तों की मानिंद उड़ चलते है
स्मृतियों का धरातल भर जाता है 
उनके कांपते स्पर्श से
भविष्य भूत वर्तमान
सब आवृत्त हो जाते हैं
सांय सांय सा करता मन
हवा के रुख़ की तरह ही
कब पकड़ में आता है !
 #YQbaba #YQdidi #aestheticthoughts #अंजलिउवाच #मन #सूखेपत्ते #हवा #ATमनकारुख
anjaliraj2208

Anjali Raj

New Creator