इश्क़ की गलियों में निकल पड़ा था जो नंगे पाव मैं, बेवफ़ाई के काँटों ने चलना दुश्वार कर दिया। मोहब्बत की सच्चाई का पता ज़रा देर से क्या लगा, तब तक ज़माने की तोहमतो ने जिंदा रहना मोहाल कर दिया।। ©Ajay Badayuni #ajaybadayuni #heartbroken #singleforlife #badnaamshayar #feeelings