Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो किसी से दुखी हो या किसी बात से दुखी हो। उनको यह

जो किसी से दुखी हो या किसी बात से दुखी हो।
उनको यहां पर अपने मन का सुकून मिलता है,
और वह हर एक चीज कर पाते हैं जो करना चाहते हैं,
मैं इतना सब कुछ जानने के लिए उत्साहित था।
कि मैंने सोचा ही नहीं कि,
मैं यहां से गायब होकर अपनी दुनिया में वापस आ जाऊंगा। 
मैं इतना सब कुछ सोच ही रहा था कि 
तभी मुझे बहुत दर्द महसूस होने लगा। 
मैं वही लेट गया ।
जब मेरी आंख खुली तो मैं अपने घर पर ही था।
मुझे दूसरे पल याद आया कि 
यह मेरा एक सपना था।

©Ravi Bharti #peace #khavab #Dreams #Ek_raat #poem #Shayari #Shayar  Rajput writes Sujata jha मेरी कोशिश Satish Mathur vrusri
जो किसी से दुखी हो या किसी बात से दुखी हो।
उनको यहां पर अपने मन का सुकून मिलता है,
और वह हर एक चीज कर पाते हैं जो करना चाहते हैं,
मैं इतना सब कुछ जानने के लिए उत्साहित था।
कि मैंने सोचा ही नहीं कि,
मैं यहां से गायब होकर अपनी दुनिया में वापस आ जाऊंगा। 
मैं इतना सब कुछ सोच ही रहा था कि 
तभी मुझे बहुत दर्द महसूस होने लगा। 
मैं वही लेट गया ।
जब मेरी आंख खुली तो मैं अपने घर पर ही था।
मुझे दूसरे पल याद आया कि 
यह मेरा एक सपना था।

©Ravi Bharti #peace #khavab #Dreams #Ek_raat #poem #Shayari #Shayar  Rajput writes Sujata jha मेरी कोशिश Satish Mathur vrusri