सुनाने लगूँ उसको तो जाने कितना वक़्त लगेगा सुनाने में...। आधी उम्र गुजर गई जनाब मेरी शायद जिस तक आने में...। जानता हूँ उसका आना ख्वाब भर है जो टूट जाएगा..। शायद ये आधी उम्र और गुजर जाएगी "पवन" उस से दूर जाने में..।