Nojoto: Largest Storytelling Platform

विधाता की अदालत में🌲 वकालत बड़ी प्यारी हैं 🌲

विधाता की अदालत में🌲
वकालत बड़ी प्यारी हैं 🌲
    🌷 खामोश रहिए कर्म कीजिए,
     🌷आपका मुकदमा जारी है,
अपने कर्म पर विश्वास,
रखिए राशियों पर नहीं,
     🌲राशि तो राम और रावण
      🌲की भी एक ही थी,
 लेकिन नियत ने उन्हें फल🌷
उनके कर्म के अनुसार दिया🌷



🌷घनश्याम कुमार🌷 घनश्याम कुमार
विधाता की अदालत में🌲
वकालत बड़ी प्यारी हैं 🌲
    🌷 खामोश रहिए कर्म कीजिए,
     🌷आपका मुकदमा जारी है,
अपने कर्म पर विश्वास,
रखिए राशियों पर नहीं,
     🌲राशि तो राम और रावण
      🌲की भी एक ही थी,
 लेकिन नियत ने उन्हें फल🌷
उनके कर्म के अनुसार दिया🌷



🌷घनश्याम कुमार🌷 घनश्याम कुमार