जन्मदिन की शुभकामनाओं के बीच मेरी ओर से भी आपको अनंत शुभकामनाएं, ईश्वर दे तरक्की और खुशियों वाली सौगात, अंदाज़ और व्यवहार से आप शांत, करते सबसे खूब हँसी मजाक, आपके आने से बढ़ जाती हैं live show में रौनक, कभी चाय नाश्ते की किल्लत पर करते सवाल, कभी जीजाजी मानक जी से माँगते बार-2 चाय, साहब भाई सेम भाई की खींचते हैं आप टांग, शब्द जरा सीमित हैं शाहब जी लिखते, पर दो पंक्तियों में आप संपूर्ण भाव लिखते, बिल्कुल ऐसे ही रहना सबके बनकर खास, बढ़ाना मां पिता का सम्मान, करना हम सब अपनों से यूं ही स्नेह पाना सभी से खूब सत्कार, जीवन पथ पर बढ़ते रहना, कभी ना तुम बाधाओं से डरना, जन्मदिवस पर यही है माता रानी से अरदास, हकीकत हो आपके सब ख्वाब। ©Priya Gour jii wish you very very happy birthday shahab ji baar baar ye din aaye baar baar ye dil gaaye aap jiyo hjaro saal ye meri h arzoo happy birthday to you 🎂🍬🍫 ☕☕☕☕ #16Dec 8:59 #Happy_Birthday #birthdaywish