Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज बहुत बारिश हुई मन फिर मचला है जमीन का सीना ची

आज बहुत बारिश हुई 
मन फिर मचला है 
जमीन का सीना चीर कर 
एक अंकुरित फिर फूटा है  

वो बचपन की नादानी 
वो घर के सामने से बहता पानी 
सब याद आया है 

वो तंग गलियां वो कच्चे मकान 
वो घरों में बनते बारिश के पकवान 

घरों की छतों से बहता पानी 
वो दादी वो नानी की कहानी 

 #बारिश #वक्त #बचपन #कविता
आज बहुत बारिश हुई 
मन फिर मचला है 
जमीन का सीना चीर कर 
एक अंकुरित फिर फूटा है  

वो बचपन की नादानी 
वो घर के सामने से बहता पानी 
सब याद आया है 

वो तंग गलियां वो कच्चे मकान 
वो घरों में बनते बारिश के पकवान 

घरों की छतों से बहता पानी 
वो दादी वो नानी की कहानी 

 #बारिश #वक्त #बचपन #कविता
aanartjha6835

Aanart Jha

New Creator