Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ दिनों में सब पराया सा हो गया है जो अपना था बेग

कुछ दिनों में सब पराया सा हो गया है
जो अपना था बेगाना सा हो गया है
जिसके खातिर बर्बाद कर दिया हमने अपनी खुशियां
उसके खातिर मैं पुराना सा हो गया हू
वैसे मैं भी रो सकता हू
रोते रोते हुए मैं हँस भी सकता हू
उस शख़्स को ये दिखा भी सकता हू
उस हँसी मे ग़म छिपा भी सकता हूं
उसके लिए मेरा प्यार उसकी नजरो में
नौटंकियों सा हो गया है
कुछ दिनों में सब पराया सा हो गया है
जो शायद कभी अपना था बेगाना सा हो गया है....... शब्द तुम्हारे

©🍕🍕🍫🍫🍫 #Darknight#darkside
कुछ दिनों में सब पराया सा हो गया है
जो अपना था बेगाना सा हो गया है
जिसके खातिर बर्बाद कर दिया हमने अपनी खुशियां
उसके खातिर मैं पुराना सा हो गया हू
वैसे मैं भी रो सकता हू
रोते रोते हुए मैं हँस भी सकता हू
उस शख़्स को ये दिखा भी सकता हू
उस हँसी मे ग़म छिपा भी सकता हूं
उसके लिए मेरा प्यार उसकी नजरो में
नौटंकियों सा हो गया है
कुछ दिनों में सब पराया सा हो गया है
जो शायद कभी अपना था बेगाना सा हो गया है....... शब्द तुम्हारे

©🍕🍕🍫🍫🍫 #Darknight#darkside
arunehaverma1153

Arun kumar

New Creator