Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहू बनके आई हो किसी घर की तो उस घर की मान मर्यादा

बहू बनके आई हो किसी घर की 
तो उस घर की मान मर्यादा बनाना
बड़े नाजुक और प्यार के रिश्ते होते हैं
ससुराल के उन रिश्तों को प्यारा से निभाना
जैसे तुम किसी घर की बेटी हो 
उसी तरह ननद भी बेटी है भूल न जाना
जिस तरह मां का प्यार और गुस्सा देखकर भी 
मां मेरी मां है सास को भी उसी जगह पर हमेशा पाना


(काश ये बातें सच में बहू समझे तो ना किसी मां की घर में बेकद्री होगी ना बेटी को मायका भूलना पड़ेगा)

©नीति.......
  #बहू