Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुहब्बत ख़ाब देती है, कई एहसास देती है, कई सूखे हुए

मुहब्बत ख़ाब देती है, कई एहसास देती है,
कई सूखे हुए शाख़ों को फिर गुलाब देती है!!

फिर पत्ते सूख जाते हैं, वो गुल मुरझा से जाते हैं!
जो नग़मे मीठे लगते थे, वो अब काँटे चुभाते हैँ!

कई दिल ज़ख़्मी होते हैं, कई तो मर भी जाते हैं!
जो तूफाँ उठता है तो ज़द में कितने घर भी आते हैं!!

मगर टूटे दिलों की कोख में फिर ख़ाब पलते हैँ,
जो तूफाँ थमता है तो फिर से ताज़ा गुल निकलते हैँ!! #mylove #DPF #love #mohabbat
मुहब्बत ख़ाब देती है, कई एहसास देती है,
कई सूखे हुए शाख़ों को फिर गुलाब देती है!!

फिर पत्ते सूख जाते हैं, वो गुल मुरझा से जाते हैं!
जो नग़मे मीठे लगते थे, वो अब काँटे चुभाते हैँ!

कई दिल ज़ख़्मी होते हैं, कई तो मर भी जाते हैं!
जो तूफाँ उठता है तो ज़द में कितने घर भी आते हैं!!

मगर टूटे दिलों की कोख में फिर ख़ाब पलते हैँ,
जो तूफाँ थमता है तो फिर से ताज़ा गुल निकलते हैँ!! #mylove #DPF #love #mohabbat