Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यूँ तुफानों सी हलचल मची है मन में, प्रश्नवाचक की

क्यूँ तुफानों सी हलचल मची है मन में,
प्रश्नवाचक की तरह क्यूँ मन पूछता है,
कहाँ गये वो दिन वो मस्ती भरे पल,
अतीत के पन्नों से खुरच-खुरच करआती है,
वो स्मृतियाँ जो धूमिल तो हो जाती हैं,
पर कभी मिटती नहीं।

©shashi kala mahto #क्यूँ
narendra bhakuni Suresh Gulia Pooja Udeshi Rakesh Srivastava Anshu writer Vidushi Sarita Gupta
क्यूँ तुफानों सी हलचल मची है मन में,
प्रश्नवाचक की तरह क्यूँ मन पूछता है,
कहाँ गये वो दिन वो मस्ती भरे पल,
अतीत के पन्नों से खुरच-खुरच करआती है,
वो स्मृतियाँ जो धूमिल तो हो जाती हैं,
पर कभी मिटती नहीं।

©shashi kala mahto #क्यूँ
narendra bhakuni Suresh Gulia Pooja Udeshi Rakesh Srivastava Anshu writer Vidushi Sarita Gupta