Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख्वाबों का तसव्वुर आखों में उनके देखा है मैनें एक

ख्वाबों का तसव्वुर आखों में उनके देखा है मैनें 
एक गरीब को अपने घर में मरते हुए देखा है मैनें

कितनी शिद्दत से भूख प्यास से लड़ रहा था
मैं ख्वाब में उसके बच्चे को भी डरते हुए देखा है मैनें

उनकी चीख पुकार एक दूसरे अब भी कह रही थी
मद्दत वाले हमने इस हाल में बिलखते हुए देखा है मैनें

गरीबी का दर्द और जाति का बन्धन ख्वाबों भी 
एक दूसरे को उच नीच ख्वाबों में कहते हुए देखा है मैनें

ये दर्द कम क्यूं नहीं होता है खुदा सबको तुमने बनाया
गरीब मजलूमों पर जुल्म पे जुल्म ढाते हुए देखा है मैनें

एक दर्द कम नहीं होता की दूसरा आ जाता है
आरिफ ख्वाबों में गरीबो को रोते हुए देखा है मैनें ख्वाबों का तसव्वुर आखों में उनके देखा है मैनें 
एक गरीब को अपने घर में मरते हुए देखा है मैनें

कितनी शिद्दत से भूख प्यास से लड़ रहा था
मैं ख्वाब में उसके बच्चे को भी डरते हुए देखा है मैनें

उनकी चीख पुकार एक दूसरे अब भी कह रही थी
मद्दत वाले हमने इस हाल में बिलखते हुए देखा है मैनें
ख्वाबों का तसव्वुर आखों में उनके देखा है मैनें 
एक गरीब को अपने घर में मरते हुए देखा है मैनें

कितनी शिद्दत से भूख प्यास से लड़ रहा था
मैं ख्वाब में उसके बच्चे को भी डरते हुए देखा है मैनें

उनकी चीख पुकार एक दूसरे अब भी कह रही थी
मद्दत वाले हमने इस हाल में बिलखते हुए देखा है मैनें

गरीबी का दर्द और जाति का बन्धन ख्वाबों भी 
एक दूसरे को उच नीच ख्वाबों में कहते हुए देखा है मैनें

ये दर्द कम क्यूं नहीं होता है खुदा सबको तुमने बनाया
गरीब मजलूमों पर जुल्म पे जुल्म ढाते हुए देखा है मैनें

एक दर्द कम नहीं होता की दूसरा आ जाता है
आरिफ ख्वाबों में गरीबो को रोते हुए देखा है मैनें ख्वाबों का तसव्वुर आखों में उनके देखा है मैनें 
एक गरीब को अपने घर में मरते हुए देखा है मैनें

कितनी शिद्दत से भूख प्यास से लड़ रहा था
मैं ख्वाब में उसके बच्चे को भी डरते हुए देखा है मैनें

उनकी चीख पुकार एक दूसरे अब भी कह रही थी
मद्दत वाले हमने इस हाल में बिलखते हुए देखा है मैनें