Nojoto: Largest Storytelling Platform

चुँकि आज शहीदी दिवस हैं, इसलिए ये बातें कहना जरुरी

चुँकि आज शहीदी दिवस हैं,
इसलिए ये बातें कहना जरुरी हैं।

कि भगत प्यारे हम शर्मिंदा हैं, 
ये बातें केवल चुनिंदा हैं,
दिखावा हैं मेरी,
और कुछ भी तो नहीं,
हर साल तुम्हारी शहीदी मनातें हैं,
पर बात पुरानी हम भूल जाते हैं,
सरकारी दस्तावेजों में तुम्हें आज भी क्रांतिकारी आतंकवादी कहलवाते हैं
लानत हैं खुद पर हमें,
सरकारी दस्तावेजों में जो शहीदी का दर्जा तुम्हें दिला ना पाते हैं,
बस एक 23 मार्च ही याद रह गया हमें, 
कुर्बानी तेरी थी जो अनोखी बात वो हम भुल गए,
सरफरोशी के मतवाले इंन्कलाब लिए दिल में,
तुम भी किस खुदगर्जो के लिए शूली में झूल गए। 
बस एक बात टीसती हैं दिल को, 
अपने ही देश के कागजों में तुम क्रांतिकारी आतंकवादी कहलाते हो।

©सिन्टु सनातनी "फक्कड़ " #शहीदी_दिवस #लानत_हैं_खुद_पर_हमें #nojotoapp #nojotohindi #poetry #thought
चुँकि आज शहीदी दिवस हैं,
इसलिए ये बातें कहना जरुरी हैं।

कि भगत प्यारे हम शर्मिंदा हैं, 
ये बातें केवल चुनिंदा हैं,
दिखावा हैं मेरी,
और कुछ भी तो नहीं,
हर साल तुम्हारी शहीदी मनातें हैं,
पर बात पुरानी हम भूल जाते हैं,
सरकारी दस्तावेजों में तुम्हें आज भी क्रांतिकारी आतंकवादी कहलवाते हैं
लानत हैं खुद पर हमें,
सरकारी दस्तावेजों में जो शहीदी का दर्जा तुम्हें दिला ना पाते हैं,
बस एक 23 मार्च ही याद रह गया हमें, 
कुर्बानी तेरी थी जो अनोखी बात वो हम भुल गए,
सरफरोशी के मतवाले इंन्कलाब लिए दिल में,
तुम भी किस खुदगर्जो के लिए शूली में झूल गए। 
बस एक बात टीसती हैं दिल को, 
अपने ही देश के कागजों में तुम क्रांतिकारी आतंकवादी कहलाते हो।

©सिन्टु सनातनी "फक्कड़ " #शहीदी_दिवस #लानत_हैं_खुद_पर_हमें #nojotoapp #nojotohindi #poetry #thought