Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम चाहो तो बदल सकते हो, किस्मत-ए-हालात हमारे। कभी

तुम चाहो तो बदल सकते हो, किस्मत-ए-हालात हमारे।
कभी तो इत्मिनान से सुन लो तुम, ये हँसी खयालात हमारे।

मैं चाहूँ भी तो पा ना सकूँगा, जो मेरी किस्मत में ना हो।
तुम चाहो तो बना सकते हो, हर पल हसीन लम्हात हमारे।

यूँ दूर-दूर भागने से बेहतर, अगर हम दोनों साथ चले।
एक दिन बेशक मिट जाएंगी, ये दूरियाँ फासलात हमारे।

कहने को तो कुछ ना बचा है, बस एक साथ तुम्हारा चाहिए।
तय करते-करते पा जाएंगे, एक दिन हँसी मुक़ामात हमारे।

दिल की हसरत पूरी हो ना हो, पर इतना तुम सुन लेना।
चाहत अगर मुकम्मल होगी तो, बदल देगी कायनात हमारे। तुम चाहो तो...
#तुमचाहोतो #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
#मेरी_ख्वाहिश #हालात #कायनात #लम्हात
Collaborating with YourQuote Didi
तुम चाहो तो बदल सकते हो, किस्मत-ए-हालात हमारे।
कभी तो इत्मिनान से सुन लो तुम, ये हँसी खयालात हमारे।

मैं चाहूँ भी तो पा ना सकूँगा, जो मेरी किस्मत में ना हो।
तुम चाहो तो बना सकते हो, हर पल हसीन लम्हात हमारे।

यूँ दूर-दूर भागने से बेहतर, अगर हम दोनों साथ चले।
एक दिन बेशक मिट जाएंगी, ये दूरियाँ फासलात हमारे।

कहने को तो कुछ ना बचा है, बस एक साथ तुम्हारा चाहिए।
तय करते-करते पा जाएंगे, एक दिन हँसी मुक़ामात हमारे।

दिल की हसरत पूरी हो ना हो, पर इतना तुम सुन लेना।
चाहत अगर मुकम्मल होगी तो, बदल देगी कायनात हमारे। तुम चाहो तो...
#तुमचाहोतो #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
#मेरी_ख्वाहिश #हालात #कायनात #लम्हात
Collaborating with YourQuote Didi