Nojoto: Largest Storytelling Platform

White महफूज़ हू मैं आपकी छांव में नन्हे से क़दमों

White महफूज़ हू मैं आपकी छांव में
नन्हे से क़दमों को चलना सिखाया है आपने,
मेरी हर ख्वाहिशों, सपनों को सजाया है आपने,
मेरे हर एक उड़ान को पंख दिए आपने!
जिंदगी का सही मतलब सिखाया है आपने,
जब जरूरतों को मेरी आंखो से पहचानते आप!
कहीं होता जब जाना मेरा दिखावे से कड़क 
और दिल से नरम बन जाते हैं आप,
हमें फूलों की तरह महकाया है आपने!
जिंदगी ने ली है जब करवटें ,
आपने ही तो हौ़ंसला बढ़ाया है!
खुशनसीब हूं बहुत मैं, 
साथ जो आपका साया है!

©Divya Bhandari
  luv uh Papa,🤗❤️

luv uh Papa,🤗❤️ #Love

81 Views