Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस तरह इंसान सुख देने वाले ईश्वर को कभी नहीं भूलत

जिस तरह इंसान सुख देने वाले ईश्वर को कभी नहीं भूलता
उसी तरह इंसान उस इंसान को कभी नहीं भूलता
जो उसे दुख में और दुखी करता हैं
हां माफ जरूर कर देता है माफ करने से इंसान आगे बढ़ पाता हैं
अगर कोई हमारे साथ बुरा करें तो जरूरी नहीं कि हम भी बुरा करें
उसको उसके हाल पर छोड़ हमको ही आगे बढ़ना है
क्योंकि हमने निष्फल कर्म किये हम सही हैं
तो हमें सब ईश्वर पर छोड़कर निश्चिंत हो जाना है।

©Priya Gour
  कर्म करो बाकी सब ईश्वर पर छोड़ दो❣️
#20May 12:11
#KARM 
#saath
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator

कर्म करो बाकी सब ईश्वर पर छोड़ दो❣️ #20May 12:11 #KARM #saath #विचार

2,011 Views