Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हे ढूंढना खुद के खो जाने जैसा है जिसमे तुम नही

तुम्हे ढूंढना खुद के
खो जाने जैसा है
जिसमे तुम नही हो
और मैं भी नही हूँ
और फिर भी जैसे सबकुछ है।

"एक नदी बह रही है
मैं तुम्हारा बहना देख रहा हूँ
किनारे पे कुछ मिट्टी है
मैं तुम्हारा सरकना देख रहा हूँ
हल्की हल्की हवा चल रही है 
मैं तुम्हारा उड़ना देख रहा हूँ
गुलमोहर का एक पेड़ है 
मैं तुम्हारा महकना देख रहा हूँ
आंखों के दरीचों में मैं 
तुम्हारा सिमटना देख रहा हूँ
ख्वाबों का एक समंदर है 
तुम्हारी यादों का 
साहिल की नुमाइश में
मैं खुद का डूबना देख रहा हूं
ना जाने कितना दूर चला आया 
मैं तुमसे और फिर भी 
तुम्हारी ही यादों में बिखरना देख रहा हूँ।"
सच मे तुम्हे ढूंढना खुद के खो जाने जैसा है 

💔💔💔💔💔

©Shailendra Yadav
  #तुम्हे देख रहा हूँ

#तुम्हे देख रहा हूँ #विचार

168 Views