Nojoto: Largest Storytelling Platform

॥ नारी ॥ ऐ नारी तू पहन

                          ॥ नारी ॥

ऐ नारी तू पहन के सारी, लगती सुन्दर और भी प्यारी..
जननी भी तू ग्रहणी भी तू, माँ अन्नपूर्णा लक्ष्मी भी तू 
हर फीकेपन का स्वाद भी तू...

बन के बेटी तू शान बढ़ाए, अपने पालनहार की, 
 जब बने बहू तो मान बढ़ाए अपने उस परिवार की 
बन बहन अपने भाई की,करती खूब बढ़ाई, 
फिर दूजे पल बनके कहर तू,करती खूब लड़ाई

हर कष्ट सहे तू बन माता फिर वंश को आगे बढ़ाए, 
लालन पालन कर अबोध को ,मातृत्व का बोध कराए 
तू ही रानी,तू ही लक्ष्मी,कभी बन जाती तू बाई 
हर किरदार बखूबी  निभाये, बन रानी लक्ष्मीबाई 
आज कि नारी क्यो है दुखियारी,क्यो फिरती लाज बचाए

ना चक्षु मे हेय, ना कोई भय, क्यू नर है नजरें गड़ाए 
सम्मान करो तो, सम्मान मिले, सब क्यू है भूलें जाए 
कहा गई है शर्म हया, क्यू  मानवता है मरती जाए
 देख तुझे क्यू सहमी जाए, तुझमे फिर हैवान समाए 
 तेरा गरज ये तेरा फ़र्ज़ बन मनुष्य,नारी की लाज बचाये 



 #lockdowndiary #yourquotedidi #yourquotebaba #nari #bitter_truth #aj_ki_naari
#3am_thoughts #don't_be_fool_stay_cool
                          ॥ नारी ॥

ऐ नारी तू पहन के सारी, लगती सुन्दर और भी प्यारी..
जननी भी तू ग्रहणी भी तू, माँ अन्नपूर्णा लक्ष्मी भी तू 
हर फीकेपन का स्वाद भी तू...

बन के बेटी तू शान बढ़ाए, अपने पालनहार की, 
 जब बने बहू तो मान बढ़ाए अपने उस परिवार की 
बन बहन अपने भाई की,करती खूब बढ़ाई, 
फिर दूजे पल बनके कहर तू,करती खूब लड़ाई

हर कष्ट सहे तू बन माता फिर वंश को आगे बढ़ाए, 
लालन पालन कर अबोध को ,मातृत्व का बोध कराए 
तू ही रानी,तू ही लक्ष्मी,कभी बन जाती तू बाई 
हर किरदार बखूबी  निभाये, बन रानी लक्ष्मीबाई 
आज कि नारी क्यो है दुखियारी,क्यो फिरती लाज बचाए

ना चक्षु मे हेय, ना कोई भय, क्यू नर है नजरें गड़ाए 
सम्मान करो तो, सम्मान मिले, सब क्यू है भूलें जाए 
कहा गई है शर्म हया, क्यू  मानवता है मरती जाए
 देख तुझे क्यू सहमी जाए, तुझमे फिर हैवान समाए 
 तेरा गरज ये तेरा फ़र्ज़ बन मनुष्य,नारी की लाज बचाये 



 #lockdowndiary #yourquotedidi #yourquotebaba #nari #bitter_truth #aj_ki_naari
#3am_thoughts #don't_be_fool_stay_cool
angelsona3013

Angel Sona

New Creator