Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम शरीर को इतना महत्व क्यों देते हैं..? कोई सुंदर

हम शरीर को इतना महत्व क्यों देते हैं..?
कोई सुंदर है तो उसका शोषण होता है
अगर कोई सुंदर नहीं है तब भी उसका शोषण होता है कि वो सुंदर क्यों नहीं है...

कैसी विडंबना है न, अगर तुम सुंदर हो तब भी तुम्हारा जीना मुश्किल कर दिया जायेगा, तुम्हें फब्तियाँ कसी जाएंगी, तुम्हें बलात्कार का शिकार बनाया जाएगा, तुम्हें एसिड फेंक जिंदा लाश बना दिया जाएगा, 
कुल मिलाकर तुम्हें औरत होने पर शर्मसार किया जाएगा...
अगर तुम असुन्दर हो तब तुम्हारी नैन - नक्श, रंग- रूप, कद - काठी की आलोचना होगी, तुम्हें अनेको प्रकार से प्रताड़ित किया जायेगा...

यहां कर्म की बात तो कोई कर ही नहीं रहा। सभी की कूदृष्टि सूकर्म पर नहीं कूकर्म पर टिकी है...
By-Swati Priya ✍️

©Ajnabii Inherself #Dark #Ajnabii_inherself #Nojotohindi  Chandramukhi Mourya Bhagat payal jain PoetRik ram singh yadav Shivedita Garg
हम शरीर को इतना महत्व क्यों देते हैं..?
कोई सुंदर है तो उसका शोषण होता है
अगर कोई सुंदर नहीं है तब भी उसका शोषण होता है कि वो सुंदर क्यों नहीं है...

कैसी विडंबना है न, अगर तुम सुंदर हो तब भी तुम्हारा जीना मुश्किल कर दिया जायेगा, तुम्हें फब्तियाँ कसी जाएंगी, तुम्हें बलात्कार का शिकार बनाया जाएगा, तुम्हें एसिड फेंक जिंदा लाश बना दिया जाएगा, 
कुल मिलाकर तुम्हें औरत होने पर शर्मसार किया जाएगा...
अगर तुम असुन्दर हो तब तुम्हारी नैन - नक्श, रंग- रूप, कद - काठी की आलोचना होगी, तुम्हें अनेको प्रकार से प्रताड़ित किया जायेगा...

यहां कर्म की बात तो कोई कर ही नहीं रहा। सभी की कूदृष्टि सूकर्म पर नहीं कूकर्म पर टिकी है...
By-Swati Priya ✍️

©Ajnabii Inherself #Dark #Ajnabii_inherself #Nojotohindi  Chandramukhi Mourya Bhagat payal jain PoetRik ram singh yadav Shivedita Garg