Nojoto: Largest Storytelling Platform

विषय :- दिल का फ़साना ****************** छोटी-छोटी

विषय :- दिल का फ़साना
******************
छोटी-छोटी बातों पे, एक दूजे से लड़ जाना याद है।
बचपन की सुहानी यादों का, गुज़रा जमाना याद है।

याद है मुझको तेरी, बचपन की सारी अठखेलियाँ।
वो मस्ती भरी शरारतें, मुझे हरपल सताना याद है।

तुझ संग मेरी चाहत की, शुरुआत हुई कुछ ऐसी।
बातों-बातों में ही तेरा, मुझसे नज़रें चुराना याद है।

कुछ वादें थे तुम्हारे और कुछ तुमने इक़रार किया।
दिल की सारी बातों का, वो राज़ पुराना याद है।

हुई मुक़म्मल शुरुआत इश्क की, बातों से बहलाना।
चाहत का हर किस्सा, दिल का फ़साना याद है। कोरा काग़ज़ Subscriber Challange-21
विषय :- दिल का फ़साना

छोटी-छोटी बातों पे, एक दूजे से लड़ जाना याद है।
बचपन की सुहानी यादों का, गुज़रा जमाना याद है।

याद है मुझको तेरी, बचपन की सारी अठखेलियाँ।
वो मस्ती भरी शरारतें, मुझे हरपल सताना याद है।
विषय :- दिल का फ़साना
******************
छोटी-छोटी बातों पे, एक दूजे से लड़ जाना याद है।
बचपन की सुहानी यादों का, गुज़रा जमाना याद है।

याद है मुझको तेरी, बचपन की सारी अठखेलियाँ।
वो मस्ती भरी शरारतें, मुझे हरपल सताना याद है।

तुझ संग मेरी चाहत की, शुरुआत हुई कुछ ऐसी।
बातों-बातों में ही तेरा, मुझसे नज़रें चुराना याद है।

कुछ वादें थे तुम्हारे और कुछ तुमने इक़रार किया।
दिल की सारी बातों का, वो राज़ पुराना याद है।

हुई मुक़म्मल शुरुआत इश्क की, बातों से बहलाना।
चाहत का हर किस्सा, दिल का फ़साना याद है। कोरा काग़ज़ Subscriber Challange-21
विषय :- दिल का फ़साना

छोटी-छोटी बातों पे, एक दूजे से लड़ जाना याद है।
बचपन की सुहानी यादों का, गुज़रा जमाना याद है।

याद है मुझको तेरी, बचपन की सारी अठखेलियाँ।
वो मस्ती भरी शरारतें, मुझे हरपल सताना याद है।