Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा भारत है गुलाब के फूल की तरह। मेरे भारत के अंद

मेरा भारत है गुलाब के फूल की तरह।
मेरे भारत के अंदर बैठे बुरे लोग, राजनीति और पैसों के लालची हैं कांटो की तरह।।

शिक्षा को आजादी के बाद भी बर्बाद करते आ रहे हैं ये कांटे।
नारी आज भी सुरक्षित नहीं है जिम्मेदार है ये कांटे।।

पढ़ने की दृढ़ इच्छा रखने वाले विद्यार्थी आज भी शिक्षा से काफी वंचित हैं।

जब एक मासूम दिल को उचित मेहनत के बाद भी उचित परिणाम नहीं मिलेगा
 और पैसों के लिए उसके सामने ही शिक्षक ही सीट बेचेंगे तो क्या सीख रहा है मासूम युवा।
 क्या युवाओं के साथ धोखा करना उचित है

शिक्षक ही काफी जगह पर पैसों के लालची कौवे बनकर  सीट बेच रहे हैं
कहीं रिजल्ट ठीक से लिखते नहीं, कहीं बच्चा पास भी हो जाए 
चंद पैसों को कमाने के लालच के लिए नंबर में हेरा फेरी होती हैं
कई जगह बच्चों के मार्कशीट में लिखा होता है 
नंबर मगर बच्चों को उतने उचित नंबर शिक्षक की शीट पर नहीं चढ़ाया जाता है, 
दूसरे स्टेट का बच्चा हो बड़ी ही आसानी से इसे कमाने का धंधा बनाया जाता है

ये हैं शिक्षा के ठेकेदार जो काफी शिक्षक बनकर बैठे हैं। 
कुछ शिक्षक आज भी अच्छे है मगर 100 में से मात्र 10, 
शिक्षा है आज का सबसे बड़ा व्यापार जिसके प्रति जब जब आवाज उठाई जाती है, 
छात्रों की कोई सुनता नहीं
कब तक होता रहेगा विद्यार्थी के साथ ये नाजायज जुल्म।।

🙏🏻शिक्षक वो है जो हमारे जीवन में विद्या का उजियारा लाता हैं विद्यार्थी के जीवन में।🙏🏻
🔥शिक्षक वो नही जो विद्यार्थी के जीवन से खेल जाए कुछ पैसों के लालच में।।🔥
Written by Aishwarya CMH

©Aishwarya CMH #India #Education #Life #teacher #Money #Nojoto
मेरा भारत है गुलाब के फूल की तरह।
मेरे भारत के अंदर बैठे बुरे लोग, राजनीति और पैसों के लालची हैं कांटो की तरह।।

शिक्षा को आजादी के बाद भी बर्बाद करते आ रहे हैं ये कांटे।
नारी आज भी सुरक्षित नहीं है जिम्मेदार है ये कांटे।।

पढ़ने की दृढ़ इच्छा रखने वाले विद्यार्थी आज भी शिक्षा से काफी वंचित हैं।

जब एक मासूम दिल को उचित मेहनत के बाद भी उचित परिणाम नहीं मिलेगा
 और पैसों के लिए उसके सामने ही शिक्षक ही सीट बेचेंगे तो क्या सीख रहा है मासूम युवा।
 क्या युवाओं के साथ धोखा करना उचित है

शिक्षक ही काफी जगह पर पैसों के लालची कौवे बनकर  सीट बेच रहे हैं
कहीं रिजल्ट ठीक से लिखते नहीं, कहीं बच्चा पास भी हो जाए 
चंद पैसों को कमाने के लालच के लिए नंबर में हेरा फेरी होती हैं
कई जगह बच्चों के मार्कशीट में लिखा होता है 
नंबर मगर बच्चों को उतने उचित नंबर शिक्षक की शीट पर नहीं चढ़ाया जाता है, 
दूसरे स्टेट का बच्चा हो बड़ी ही आसानी से इसे कमाने का धंधा बनाया जाता है

ये हैं शिक्षा के ठेकेदार जो काफी शिक्षक बनकर बैठे हैं। 
कुछ शिक्षक आज भी अच्छे है मगर 100 में से मात्र 10, 
शिक्षा है आज का सबसे बड़ा व्यापार जिसके प्रति जब जब आवाज उठाई जाती है, 
छात्रों की कोई सुनता नहीं
कब तक होता रहेगा विद्यार्थी के साथ ये नाजायज जुल्म।।

🙏🏻शिक्षक वो है जो हमारे जीवन में विद्या का उजियारा लाता हैं विद्यार्थी के जीवन में।🙏🏻
🔥शिक्षक वो नही जो विद्यार्थी के जीवन से खेल जाए कुछ पैसों के लालच में।।🔥
Written by Aishwarya CMH

©Aishwarya CMH #India #Education #Life #teacher #Money #Nojoto