Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर हर महादेव शिव शम्भू , भक्तों के रखवारे हो , दु

 हर हर महादेव शिव शम्भू ,
भक्तों के रखवारे हो ,
दुष्टों के संहारक हो तुम,
हाथ में त्रिशूल धारे हो,

त्रिपुरान्तकारी ,हो भोले भंडारी,
दीन दुखियों के सहारे हो,
बम बम भोले ,त्रिनेत्र शंकर,
संकट से तुम ही उबारे हो,

हे भक्तवत्सल ,हे त्रिलोकेश्वर ,
सकल भू को काँधों पे धारे हो,
तुम विष्णुवल्लभ ,सुँदर शशिधर,
ये जग भवसागर ,तुम किनारे हो,

तुम हो कृपानिधि ,तुम ही महाकाल,
तुम ही विनाशक ,तुम ही सर्वज्ञ सहारे हो,
हे सामप्रिय ,हे भोले सदाशिव,
दर्श दो हम आये तेरे द्वारे हो।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #शिवरात्रि_की_शुभकामनाएं