जलाये दीपक उनके नाम जिन्होंने देकर अपने प्राण , बचाया देश का स्वाभिमान, देश की रक्षा करते हुए , कर गए अमर जो नाम, जलाये दीपक उनके नाम। देश के लिए घर को छोड़ा ,अपनो से हर नाता तोड़ा, निकल पड़े कर्त्तव्य पथ पे जो , करने सब कुछ बलिदान, जलाये दीपक उनके नाम। तोड़ जो माता का अपना स्वपन , किया खुद को देश को अर्पण, दे कर अपने प्राण जिन्होंने ,किया हमे अभय प्रदान, जलाये दीपक उनके नाम। बेटी मन मे थी आस जगाई, पिता करने आएंगे उसकी विदाई, पर ना लौटा जो करने पिता , बेटी का कन्यादान, जलाये दीपक उनके नाम। ये धरती वीरो की जननी , भगत चंद्रशेखर जन्म दिए, जिन्होंने मातृभूमि पर ,अपने अर्पित प्राण किये आज भी हम सब गर्वित होकर लेते जिनका नाम, श्रद्धा से शीश झुकाकर करते हुए प्रणाम। जलाये दीपक उनके नाम।। जलाये दीपक उनके नाम।। #NojotoQuote #nojoto # एक_दिया_शहीदों_के_नाम #rjpoetry