Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक विश्वास था जब तक वो साथ हैं कोई तकलीफ़ मुझे छू

एक विश्वास था जब तक वो साथ हैं कोई तकलीफ़ मुझे छू भी नहीं सकती, एक बात है की एक पिता की कमी कभी पूरी हो नहीं सकती। मैं हिस्सा भी हूं उनका और एक किस्सा भी ,मगर मैं पूरी उम्र गुज़ार के भी उनके जैसी बन नहीं सकती।। आत्मसम्मान मेरा मेरे पिता की दी हुई विरासत है,विश्वास जो  टूटने नहीं देता मुझे मेरे पिता की दी आखिरी नसीहत है ।कमी है उनकी है और एक साया भी मुझे मेरे पास दिखता है,पर जो ख्वाब मैंने उनकी आंखो से देखे थे उस पूरे किए  बिना में गहरी नींद सो नहीं सकती।। #fatherlove#quotes#missing
एक विश्वास था जब तक वो साथ हैं कोई तकलीफ़ मुझे छू भी नहीं सकती, एक बात है की एक पिता की कमी कभी पूरी हो नहीं सकती। मैं हिस्सा भी हूं उनका और एक किस्सा भी ,मगर मैं पूरी उम्र गुज़ार के भी उनके जैसी बन नहीं सकती।। आत्मसम्मान मेरा मेरे पिता की दी हुई विरासत है,विश्वास जो  टूटने नहीं देता मुझे मेरे पिता की दी आखिरी नसीहत है ।कमी है उनकी है और एक साया भी मुझे मेरे पास दिखता है,पर जो ख्वाब मैंने उनकी आंखो से देखे थे उस पूरे किए  बिना में गहरी नींद सो नहीं सकती।। #fatherlove#quotes#missing
ananya4182261854160

Ananya

New Creator