करता है कोई उसकी इतवार की मसरूफ़ियत का ज़िक्र, लगा के हमदर्दी का मरहम कर गया वो अपने ज़ज्बातों का ज़िक्र। जहेनसीब हुज़ूर! जो उसका दर्द आपके अलफ़ाज़ों में उतर आया, बेशक़ इसमें ख़ुदगर्ज़ी है आपकी, जो भी हो कम से कम उसका ख़्याल तो आया। वरना किसको पड़ी, उसकी छुट्टी की और किसको उसके इतवार की, वो प्राणवायु सी अटूट, ग़र रूके वो तो, हर शह थम जाये संसार की। 😢🙏🏻 भारत की भूतपूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज (14 फरवरी 1952 - 6 अगस्त 2019) जी का निधन हो गया है। एक कर्मठ, विदुषी, राष्ट्रभक्त, मृदुभाषी और करुणामयी राजनेता के तौर पर उन्हें सदा-सदा याद किया जाएगा। योरकोट परिवार की ओर से उन्हें अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पण की जाती है। #सुषमास्वराज #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #tribute #morning #sadquotes #hindipoetry