Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त और प्रेम, ये दोनों ही, बहुत महंगे, होते हैं।

वक्त और प्रेम,
ये दोनों ही,
बहुत महंगे,
होते हैं।
पर ये दोनों ही,
आप को किसी,
अमीर के घर में,
ढूंढने से भी,
नहीं मिलेंगे। 
परंतु....
वक्त और प्रेम,
आप को,
हर गरीब के,
घर आसानी से,
मिल जाएगा।

~दिव्यांशु कुमार सिंह✍️

©Divyanshu kumar singh #गरीब_बच्चा_हूँ 😊♥️
वक्त और प्रेम,
ये दोनों ही,
बहुत महंगे,
होते हैं।
पर ये दोनों ही,
आप को किसी,
अमीर के घर में,
ढूंढने से भी,
नहीं मिलेंगे। 
परंतु....
वक्त और प्रेम,
आप को,
हर गरीब के,
घर आसानी से,
मिल जाएगा।

~दिव्यांशु कुमार सिंह✍️

©Divyanshu kumar singh #गरीब_बच्चा_हूँ 😊♥️